Asus ROG Phone 9 Pro: आसुस ने लांच किया 24gb रैम और 1TB स्टोरेज वाला दमदार Smartphone, जानिए कीमत और फीचर्स

Asus ROG Phone 9 Pro: ताइवानी स्मार्टफोन कंपनी आसुस ने हाल ही में दो स्मार्टफोन Asus ROG Phone 9 Pro और Asus ROG Phone 9 लॉन्च किए हैं जिसमें काफी तगड़े फीचर्स दिए गए हैं जो भी हुआ एक दमदार स्टोरेज वाला स्मार्टफोन और दमदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन चाहते हैं उनके लिए यह स्मार्टफोन एक बढ़िया विकल्प हो सकता है
आसुस रोग स्मार्टफोन सीरीज के अंदर कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं विशेष रूप से स्टोरेज को लेकर जो लोग काफी परेशान रहते हैं उन लोगों के लिए कंपनी के द्वारा 24 GB RAM और 1TB storage दी गई है साथ ही साथ इस स्मार्टफोन के अंदर AMOLED DISPLAY के साथ-साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल जाता है आईए जानते हैं इसके अंदर और कौन-कौन से बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं
Asus ROG Phone 9 Pro Specifications
Asus Rog phone 9 Pro के अंदर 6.78 इंच फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जिसका स्क्रीन रेगुलेशन 1080×24000 pixel है जो कि AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है साथ ही साथ इस स्मार्टफोन के अंदर आपको 160HZ refresh rate देखने को मिल जाएगा, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि कंपनी के द्वारा स्क्रीन प्रोटक्शन का भी खास ध्यान रखा गया है स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए Gorilla glass victos 2 दिया जा रहा है
Asus ROG Phone 9 Pro के अंदर आपको 50MP Sony Lytia का में कैमरा देखने को मिल जाता है इसके अंदर ट्रिपल कैमरा इंस्टॉल किए गए हैं जो की 50 MP + 32 MP + 13 MP का दिया गया है यह स्मार्टफोन 8 के वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है जो की 30 fps के साथ आती है
Asus Rog smartphone series के इस स्मार्टफोन के अंदर आपको Qualcomm Snapdragon 8 Elite Chipset का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है जो की काफी दमदार है और गेमिंग परफॉर्मेंस के हिसाब से भी काफी बढ़िया है
यदि आसुस रोग सीरीज 9 प्रो की बात करें तो इसके अंदर आपको 5800 mAh Battery दी गई है जो कि 65 watt fast charging सपोर्ट करती है साथ ही साथ आपके यहां पर वायरलेस चार्जर भी देखने को मिल जाता है जो की 15 वॉट का दिया गया है रिजल्ट चार्जिंग के लिए 10 वॉट दिया गया है
Asus ROG Phone 9 Pro, Asus ROG Phone Price
16GB Ram 512 GB storage वाले स्मार्टफोन की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 1 लाख रुपए के करीब रखी गई है Asus ROG Phone 9 के कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन की कीमत भारतीय बाजार में 12 GB RAM और 512 GB storage variant लगभग 98000 रुपए रखा गया है
Asus ROG Phone 9 Pro Edison 24 GB RAM 1TB storage वाले स्मार्टफोन की कीमत करीब 133000 के करीब रखी गई है